/anm-hindi/media/media_files/2025/09/03/salanpur-news-2025-09-03-18-00-51.jpg)
Police did lathicharge
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के सालानपुर थाना अंतर्गत देन्दुआ इलाके मे मंगलवार देर शाम हुई सड़क हादसे मे स्थानीय अशोक महतो (50) की हुई मौत मामले के बाद बीते मंगलवार शाम से ही लगातार सड़क जाम कर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर मुवावजे की मांग कर रहे थे। साथ ही इलाके के जर्ज़र सड़क की मरमती समेत अन्य मांग पर बैठे थे।
करीब 16 घण्टे से प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद भी नही समझने पर बुधवार दोपहर 1:30 बजे पुलिस के समझाने के दौरान भीड़ ने उग्रता दिखाया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिये लाठी चार्ज किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें एसीपी कुल्टी एवं सालानपुर थाना प्रभारी समेत एक एएसआई घायल हो गये।
हालात को देखते हुये मौके पर मंगलवार रात से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों को समझा -बुझाकर कई बार कोसिस की थी की वह सड़क खाली कर दें, पर प्रदर्शनकारी पुलिस की एक नही माने जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों पर लाठी चार्ज कर दी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ का माहौल छा गया, फिलहाल मौके पर शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। वही पुलिस ने इस दौरान कई बाइक जब्त किये एवं कई लोगो को गिरफ्तार भी किया है। एवं मामले में कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है।
वही जानकारी के अनुसार घटना के बाद प्रदर्शनकारी सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह के पास पहुँचे। जहाँ तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर पीड़ित परिवार को करीब 3 लाख रुपये मुवावजा देने पर सहमति बनी ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)