Asansol news : सनातन धर्म के खिलाफ भद्दी टिप्पणियों के विरोध में बाइक रैली, जीतेंद्र तिवारी ने क्या कहा ?

इंडिया जोट सनातन धर्म पर तरह-तरह की भद्दी टिप्पणियाँ कर रहा है, सनातन धर्म के बारे में बुरा कहने का मतलब है मां पद्मावती के बारे में बुरा कहना, मां घागर बरी का अपमान करना, मां कल्याणेश्वरी के बारे में बुरा कहना है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bike rally sanatani sena 2609

protest against indecent comments against Sanatan Dharma

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के खिलाफ भद्दी टिप्पणियों के विरोध में आसनसोल (Asansol) के सनातनी सेना नामक संगठन ने पांडवेश्वर (Pandaveshwar) विधानसभा के पद्मावती मंदिर से हरिपुर तक बाइक यात्रा निकाली। संगठन की इस बाइक रैली में बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी शामिल हुए। आज इस रैली में आकर बीजेपी (BJP) नेता जीतेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने कहा कि भारत के नाम पर बना गठबंधन (I.N.D.I.A) तरह-तरह से सनातन धर्म पर भद्दी टिप्पणियां कर रहा है। भारत के लोग पारंपरिक धर्म पर ऐसी भद्दी टिप्पणियाँ स्वीकार नहीं करेंगे। इसके विरोध में आसनसोल के पारंपरिक संगठन ने बाइक रैली निकाली। जितेंद्र बाबू ने कहा कि उन्हें पारंपरिक संगठनों द्वारा वल्ली के समर्थन में रैली के लिए आमंत्रित किया गया था। जीतेन्द्र बाबू ने कहा कि जिस तरह से इंडिया जोट सनातन धर्म पर तरह-तरह की भद्दी टिप्पणियाँ कर रहा है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बारे में बुरा कहने का मतलब है मां पद्मावती के बारे में बुरा कहना, मां घागर बरी का अपमान करना, मां कल्याणेश्वरी के बारे में बुरा कहना है। इसका विरोध होना जरूरी है और आज की रैली एक विरोध रैली है।