New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/25/dav-school-2025-07-25-19-59-29.jpg)
DAV School
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर स्थित डीएवी स्कूल द्वरा किसी महत्वपूर्ण बिषय को लेकर नोटिस हिन्दी मे जारी करने को लेकर बंगाली भाषी अभिभावकों में रोष व्यप्त है। बंगाली अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में स्थित होने के बाउजूद अंग्रेजी मीडियम स्कूल द्वारा हिंदी में नोटिस देने से बंगला भाषी अभिभावकों का अपमान हुआ है। अगर नोटिस अंग्रेजी में होता तो भी कोई दिक्कत नही थी लेकिन हिन्दी मे देने का मतलब क्या है?
हिन्दी मे दिये गये नोटिस को लेकर स्थानीय बंगाली भाषियों में स्कूल प्रबंधन के प्रति रोष व्यप्त है। स्थानीय के अनुसार स्कूल प्रबंधन जानबूझकर बंगाली भाषियों का अपमान करने के उद्देश्य से यह कार्य कर रहा है। हमारी बंगाल संस्कृति का यह अपमान है यह साझीश से इलाके में काफी रोष है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)