हमले के विरोध में बाउरी समाज ने निकाली धिक्कार रैली (Video)

बाराबनी थाना क्षेत्र के चरणपुर ओसीपी संलग्न हाटतोला के ग्रामीणों ने बाउरी समाज के बैनर तले पुर्नवासन की मांग पर हुऐ अत्याचार एवं असमाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले के विरोध मे बाराबनी रेल गेट से चरणपुर गांव तक निकाली

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani

Bauri community took out a rally of condemnation

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना क्षेत्र के चरणपुर ओसीपी संलग्न हाटतोला के ग्रामीणों ने बाउरी समाज के बैनर तले पुर्नवासन की मांग पर हुऐ अत्याचार एवं असमाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले के विरोध मे बाराबनी रेल गेट से चरणपुर गांव तक निकाली गई धिक्कार रैली को पुलिस ने काशीडंगा में रोका। एक तरफ बाउरी समाज के पीड़ित लोग तो वही दूसरी तरफ स्थानीय दबंग। बीच में पुलिस ने संभाली स्थिति। भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद। मामले की जाँच एवं नियंत्रण के लिए मैजिस्ट्रेट समेत बीडीओ एवं एडीपीसी की आला अधिकारी रहे मौजूद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल श्रीपुर सतग्राम एरिया के भनोड़ा वेस्ट चरणपुर ओसीपी के विस्तारीकरण योजना के तहत चरणपुर हाटतोला गाँव के 138 घरों को खाली कराया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्णवाशन के विषय को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें इलाके के खाली कराने के पक्ष में खड़े असमाजिक तत्वों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गये और दोनो पक्षों में हुई मारपीट के बाद स्थानीय थाना में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराया गया। 

वही घटना की सूचना पाकर पीड़ित ग्रामीणों के समर्थन में शनिवार बाराबनी रेल गेट से चरणपुर ओसीपी तक धिक्कार रैली का आयोजन किया गया। जिसको पुलिस ने रोका था। इधर कथित तौर पर यह आरोप लग रहा है कि स्थानीय एक नेता के दबंगो ने पूरे मामले को अंजाम दिया है। और आज भी ग्रामीणों की धिक्कार रैली पर हमले के लिये काशीडंगा में तैयार थे। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करते हुई प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की रैली को रोक कर स्थिति नियंत्रण किया।