/anm-hindi/media/media_files/sJCzl04s9f8Zcc31NjtE.jpg)
bathing yatra of jagannath dev at durgapr
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : दुर्गापुर (Durgapur) के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में जगन्नाथ देव की स्नान (Bath) यात्रा मनाई गई। दुर्गापुर के चैतन्य एवेन्यू स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार सुबह से ही जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दिन दुर्गापुर के इस्कॉन मंदिर में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री व स्थानीय विधायक प्रदीप मजूमदार जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा व अभिषेक में शामिल हुए। इधर दुर्गापुर इस्कॉन के संरक्षक ओधय्या चंद्र दास प्रभु ने कहा कि ओडिशा (Odisha)के बालेश्वर (Baleshwar) में ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) में मृत यात्रियों (dead passengers) के लिए जगन्नाथ देव (Jagannath Dev) की विशेष पूजा( special worship)की जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)