New Update
/anm-hindi/media/media_files/Pwy3RtAmY2GgpjIdiDD6.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुरुवार रात से हो रही लगातार बारिश ने बराकर बीड़ी डंगाल और आसपास के इलाको में जल जमाव से लोगो का जीना दुष्वार हो गया है।
लोग अपने घरो को छोड़कर दुसरे जगहों पर पनाह लेने के लिए मज़बूर है। किसी का घर पूरा डूब गया है तो किसी के घर में घुटने तक पानी भर गया है। बराकर वासी की माने तो आसनसोल नगर निगम के अधिकारियो और पार्षदों से बार बार गुहार लगाने के बाद भी उनके समस्या का कोई हल नहीं निकला गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)