बाराबनी पुलिस द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के 14वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बाराबनी थाना के तत्वाधान में कोलकाता के एक निजी आई अस्पताल के सहियोग से दोमहानी बाज़ार स्थित एक निजी सभगार में रविवार मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
baraboni police

free eye check-up camp

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के 14वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बाराबनी थाना के तत्वाधान में कोलकाता के एक निजी आई अस्पताल के सहियोग से दोमहानी बाज़ार स्थित एक निजी सभगार में रविवार मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ स्थानीय लगभग 150 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। मौके पर बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, एसआई संजय घोष, जामग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, समेत पुलिस अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

शिविर में जिन लोगों का मोतियाबिंद होने की पुष्टि होगी उनका ऑपरेशन कोलकाता में किया जायेगा। जिसका पूरा इलाज मुफ्त होगा एवं चश्मा दिया जायेगा।