/anm-hindi/media/media_files/2025/09/19/barabani-news-2025-09-19-10-55-18.jpg)
Barabani news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना के तत्वाधान में गुरुवार क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों के साथ गुरुवार निजी सभागार में एक प्रसाशनिक बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर पुलिस द्वारा जरूरी दिशानिर्देश की गई साथ ही कमेटियों को सभी निर्देंश का पालन एवं सहियोग की अपील की गई।
बैठक में बाराबनी प्रखंड बीडीओ बिनायक कुमार(आईएएस), हीरापुर सर्कल इंसपेक्टर अशोक सिन्हा महापात्रा, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, समेत बिजली विभाग के अधिकारी, एवं क्षेत्र के दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस बार 37 पूजा कमेटियों को पूजा की अनुमति दी गई है। एवं 13 बिना अनुमति के पूजा की जा रही है। दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों को बताया गया कि पुलिस द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस को पालन करना होगा। और शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा कमेटियो को पूजा का आयोजन एवं विसर्जन करने की अपील की।
बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि सभी पूजा समितियों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। डीजे और साउंड उपकरणों पर नियमित पुलिस छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूजा समितियों को सतर्क रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि पूजा के दिनों में कोई अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अगर कहीं कोई घटना घटित होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)