/anm-hindi/media/media_files/roUqtB9VQChW5yZ60rTp.jpg)
Bangladeshi minor girl freed from Red light area
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर (Durgapur) के कादारोड (Kadaroad) यौन पल्ली (Red light area) से बांग्लादेशी नाबालिग लड़की (Bangladeshi minor girl) को मुक्त कराया (freed) गया। दुर्गापुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur police commissionerate) के दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया चौकी के कादारोड यौन पल्ली से एक बांग्लादेशी नाबालिग को बचाया गया। रविवार की रात दुर्बार प्रतिनिधियों ने नाबालिग को यौन पल्ली में घूमता देख पूछताछ की। लड़की की बातों में विसंगति थी और लड़की के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस (Police) ने नाबालिग से पूछताछ के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्होंने जांच के उद्देश्य से कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मान लिया कि नाबालिग महिला तस्करी गिरोह के चंगुल में थी। गिरोह नाबालिग को कादारोड वेश्यालय ले आया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिसन कमिश्नरेट के एसीपी तथागत पांडे ने सोमवार रात कहा, नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। कौन उसे दुर्गापुर ले आया, घर कहाँ है और यह वहां से यहां कैसे पहुंचा? इनकी जांच की जा रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)