डीवीसी सी एस आर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दामोदर घाटी निगम के मैथन परियोजना के सर अनुभाग द्वारा जामताड़ा जिला के केलाही ग्राम पंचायत के हुचुकपाड़ा आदिवासी टोला के ग्रामीणों में डायरिया के साथ- साथ बाल विवाह, कर्जदारी, नशाखोरी, जनसंख्या नियंत्रण और सर्पदंश के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamtara

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दामोदर घाटी निगम के मैथन परियोजना के सर अनुभाग द्वारा जामताड़ा जिला के केलाही ग्राम पंचायत के हुचुकपाड़ा आदिवासी टोला के ग्रामीणों में डायरिया के साथ- साथ बाल विवाह, कर्जदारी, नशाखोरी, जनसंख्या नियंत्रण और सर्पदंश के प्रति जागरूकता के लिए पहली बार नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जहाँ गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रबंधक डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि डीवीसी 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। जामताड़ा जिला में इस गांव में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) संघमित्रा नंदी तथा डी वी सी के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने डायरिया के रोकथाम के उपाय तथा इससे बचने के बारे में सरल तरीके से लोगों समझाया। 

पूर्व सांसद ने कहा डीवीसी की प्रशंसा करते हुए ग्राम वासियों की कई समस्याओं को भी रखा और कहा कि इस पर डीवीसी प्रबंधन भविष्य में ध्यान दे। इस दौरान पियारसोला पंचायत मुखिया माखूनी हेंब्रम भी उपस्थित रहीं। नुक्कड़ नाटक टीम की ओर से डायरिया सहित अन्य बीमारी को लेकर लघु नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को बताया कि किस तरह से डायरिया जैसी बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। इसके माध्यम से बताया गया कि सांप के काटने, या डायरिया के भीषण लक्षण होने पर ओझा गुणी झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना है। इसका इलाज सिर्फ और सिर्फ अस्पताल में ही कराए। कार्यक्रम का संचालन सिदो कान्हु अल्पसंख्यक समिति के सचिव कुद्दूस अंसारी ने किया।