/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/asansol-2025-09-23-18-12-10.jpg)
Awareness campaign
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डैम परियोजना में “स्वस्थ नारी सशक्त भारत” के अंतर्गत मेढ़ा ग्राम, में महिला एवं किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 154 महिलाएँ एवं किशोरियाँ तथा 29 पुरुष प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर फैली झिझक और भ्रांतियों को दूर करना तथा महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को जागरूक करना था। बी.पी.नियोगी अस्पताल के डॉ संघमित्रा नंदी और उनकी टीम द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को इसके वैज्ञानिक व स्वास्थ्य संबंधी लाभों की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों का सरलता पूर्वक निराकरण किया गयाI
कार्यक्रम का संचालन मैथन डैम परियोजना के प्रबंधक (सीएसआर) डॉ. कौशलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेढ़ा ग्राम के महिला-पुरुष, छात्र-छात्राएँ, स्थानीय नागरिक, दुकानदार एवं वाहन चालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी लाभों से अवगत कराया गया और समाज को सकारात्मक दिशा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं किशोरियों के बीच 154 पैकेट सेनिटरी पैड और आयरन सिरफ वितरित किए गए I
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)