Asansol News : शिल्पांचल के एक स्कूल को राज्य सरकार से मिलेगा पुरस्कार

यह पुरस्कार राज्य सरकार (West Bengal Government) द्वारा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया जायेगा। आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज स्वामी सौम्यत्वानंदजी ने यह बात 1 सितंबर यानि आज कही।

author-image
Jagganath Mondal
01 Sep 2023
ramkrishna msn

Asansol Ramakrishna Mission

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल राज्य के शीर्ष 11 स्कूलों में से एक है पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल के आसनसोल रामकृष्ण मिशन (Asansol Ramakrishna Mission)। यह पुरस्कार राज्य सरकार (West Bengal Government) द्वारा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया जायेगा। आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज स्वामी सौम्यत्वानंदजी ने यह बात 1 सितंबर यानि आज कही। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार की इस घोषणा से आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज और अन्य महाराजाओं, शिक्षकों और छात्रों में खुशी का माहौल है। सचिव महाराज ने कहा है कि यह पुरस्कार निश्चित तौर पर संस्था के लिए सम्मान की बात है। यह पुरस्कार आने वाले दिनों में सफलता के साथ संस्था को आगे बढ़ने में मदद करेगा। शिक्षक दिवस एक वर्चुअल कार्यक्रम होगा और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) वहां मौजूद रहेंगी।  ​जानकारी मुताबिक पश्चिम बर्दवान जिला आयुक्त एस अरुण प्रसाद आसनसोल कार्यक्रम में शामिल होंगे।