/anm-hindi/media/media_files/2025/01/09/iM96bK3xTq7YpwWe5s9k.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल पुलिस साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को डीसी सेंट्रल ने आसनसोल साइबर सेल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि 5 मार्च 2023 को आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के निवासी धीरेन माजी ने शिकायत के माध्यम से बताया कि राणा मुखर्जी नामक व्यक्ति ने उनके घर में एक निजी कंपनी का टेलीफोन टावर लगाने के नाम पर उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें टावर लगाने के लिए किराया समेत नौकरी दी जाएगी। इस लालच में आकर उनसे कुल 24 लाख 22 हजार टका विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया गया। साइबर सेल को शिकायत मिलने के बाद गहन जांच और तलाशी के बाद कल कोलकाता के श्यामनगर, मध्यमग्राम, बागुइहाटी और दमदम में संयुक्त अभियान चलाया गया और साइबर धोखाधड़ी करने वाले समूह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दस मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक डायरी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस हिरासत मांगी गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)