/anm-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-2025-09-05-19-00-06.jpg)
Teachers Day
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। आज सुबह आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हॉल में डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटर्जी समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
डॉ. राधाकृष्णन की स्मृतियों को साझा करते हुए चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, प्रोफेसर और वैज्ञानिक थे। उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि उनके जन्मदिन पर यदि देश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को सम्मान दिया जाए, तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गांधीजी की प्रेरणा से उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी भाग लिया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)