New Update
/anm-hindi/media/media_files/Fcb3atpS8xXeXtev2w0i.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को वोटिंग के दौरान आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 के लालबाजार इलाके में बूथ नंबर 58/59 पर तनाव का माहौल देखने को मिला। बीजेपी का आरोप है कि कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल अध्यक्ष बिमान दत्ता ने अपनी टीम के साथ बूथ में घुसने की कोशिश की।
उस वार्ड का वोटर नहीं होने के बावजूद बिमान दत्ता दल-बल के साथ वहां कैसे आ गया? जब बीजेपी ने यह सवाल उठाया और विरोध जताया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। फ़िलहाल पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई।