New Update
/anm-hindi/media/media_files/TmNwP0mRmBZMS40KqLCv.jpg)
Asansol Lok Sabha candidate
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया ने जामुड़िया विधानसभा छेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू किया। उन्होंने जामुड़िया के शिवपुर दोतेश्वर शिव मंदिर में पूजा कर प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कल तोर ग्राम पंचायत और चुरुलिया ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में रोड शो किया। वह हिजलपारा ग्राम पंचायत के बीरकुल्टी गांव में दोपहर के भोजन के बाद फिर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।