New Update
/anm-hindi/media/media_files/Vx26JYNeH9zTymZaEVQK.jpg)
Governor at Andal
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : अंडाल (Andal) के भादुर गांव (Bhadur Village) का दौरा कर राज्यपाल (Governor) सीवी आनंद बोस खुश नजर आए। आज राज्यपाल बांकुड़ा(Bankuda) से दुर्गापुर (Durgapur) के अंडाल में काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरे, जिसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस(Asansol Durgapur Police) की परेड टीम ने राज्यपाल को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने अंडाल के भादुर गांव में राज्य सरकार के स्वयं सहायता समूह के विशेष विपणन केंद्र का दौरा किया, जिसके बाद राज्यपाल अंडाल एयरपोर्ट से शाम 4.45 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो गए। वहां फिर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, हवाई अड्डे पर खड़े होकर उन्होंने कहा कि भादुर गांव में कर्मतीर्थ को देखकर उन्हें खुशी हुई। भादुर गांव में बहुत प्रतिभा है उनका यहां उपयोग किया जा सके तो अच्छा होगा।