/anm-hindi/media/media_files/VmLHyK2GJ8qhuTpzagsm.jpg)
Utsarga blood donation camp organized by the Kulti police
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : शनिवार को कुल्टी थाना (Kulti PS) की ओर से कालेज मोड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य में उत्सर्ग योजना के तहत इस रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police Commissionerate) कुल्टी वेस्ट के एसीपी सुकांतो बनर्जी और कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु दत्ता ने रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। इस दौरान आसनसोल नगरनिगम (Asansol Municipal Corporation) की एमआईसी इंद्रणी मिश्रा, बराकर फांड़ी प्रभारी अरिंदम मंडल, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, चौरंगी पुलिस के शीतल नाग, सांकतोड़िया फाड़ी के प्रभारी राजीव मुखर्जी, देवेंदू मुखर्जी, राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सिविक वॉलंटियर ने अहम भूमिका निभाई।