/anm-hindi/media/media_files/2025/04/10/MNqX6JZNUhRkxPS8R1ZA.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेल कारखाना श्रमिक संगठन सीआरएमसी, एनएफआईआर एवं इंटक द्वारा चित्तरंजन शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकथाम के लिये क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की अपील। गुरुवार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि ने महाप्रबंधक सचिव को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिये विभिन्न मांगों को लिखित तौर पर महाप्रबंधक के सामने रखा। सुरक्षा के लिये सीसीटीवी लगाना, इलाके में आरपीएफ आउट पोस्ट की स्थापना, पुलिस एवं आरपीएफ की गश्ती बढ़ाये जाये, स्ट्रीट लाइटों लगाये जाये उपयुक्त मांगे रखी गई।/anm-hindi/media/post_attachments/f3ea0d76-6f6.jpg)
श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा की क्षेत्र में चोरी, छिनतई, हत्या जैसी आपराधिक मामलों में लगातार बृद्धि लोगो के लिए समस्या और चिन्ता का बिषय बना हुआ है। शहर के नागरिक डरे हुये है। बीते 3 अप्रैल को घर के अंदर एक महिला की हत्या एवं, बीते बुधवार भी घर के अंदर अपराधियों ने एक चिरेका कर्मी पर हमला किया और अबतक अपराधियों को गिरफ्तार नही किया जा सका है। इसलिए हमलोगों ने इलाके की सुरक्षा के लिये विभिन्न मांगों को महाप्रबंधक के सामने रखा और अपील किया है कि वे जल्द मामले में कदम उठाये।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)