/anm-hindi/media/media_files/2025/09/26/cash-and-gold-jewelry-in-theft-2025-09-26-17-11-11.jpg)
Cash and Gold Jewelry in Theft
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके के शांताश्रीपल्ली इलाके में बीते गुरुवार देर रात चोरों के एक समूह ने एक खाली घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाया और घर की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी के लॉक तोड़ कर सब ले भागे।
घर के मालिक मानस कुमार लाहा ने बताया कि वह कुछ काम से पानागढ़ गए थे, घर में ताला लगा हुआ था। आज सुबह जब वह लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य ताला और ग्रिल टूटा हुआ है। अंदर जाने पर, उन्हें अलमारी टूटी हुई और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि घर में चोरी हुई है।
घटना की सूचना गुरुवार सुबह तत्काल रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और चोरों तथा चोरी हुए माल का पता लगाने में जुट गई है। इस घटना से शांता श्री पल्ली इलाके के निवासियों में भय का माहौल है। हालांकि घर से क्या क्या सामान चोरी हुआ है यह जानकारी अबतक नही मिल पाई है।
घर के मालिक के अनुसार घर मे अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं नगदी सब चोरी हो गया है। वही बीते 2,3 महीनों में इलाके में छोटी बड़ी कई चोरी होने से इलाके के लोग भयभीत है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)