कुल्टी में फूटा महिलाओं में गुस्सा, फिर उठी न्याय की मांग (Video)
वहीं, बीतें शाम फिर से कुल्टी हिल कॉलोनी के निवासियों ने इस घृणित कांड के खिलाफ हिल कॉलोनी शिव मंदिर से विरोध मार्च शुरू किया और कुल्टी के जीटी रोड पर पहुंचे और उन्होंने न्याय की मांग करते हुए जीटी रोड पर लंबी दूरी तक मार्च किया।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए घृणित कांड के खिलाफ पुरे राज्य में हर तरफ कहीं धरना मंच के जरिए तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए प्रदर्शन किया जा रहा है। वही कुल्टी में भी इस जघन्य अपराध के विरोध कई दिनों से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में बीतें शाम बड़ी संख्या में कुल्टी की महिलाओं और युवतियों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर इस घृणित कांड के खिलाफ कुल्टी श्रीपुर मोड़ से जुलूस निकाला। जुलूस श्रीपुर मोड़ से रानीतालाब होते हुए कुल्टी न्यू रोड स्थित काली मंदिर परिसर में समाप्त हुआ।
वहीं, बीतें शाम फिर से कुल्टी हिल कॉलोनी के निवासियों ने इस घृणित कांड के खिलाफ हिल कॉलोनी शिव मंदिर से विरोध मार्च शुरू किया और कुल्टी के जीटी रोड पर पहुंचे और उन्होंने न्याय की मांग करते हुए जीटी रोड पर लंबी दूरी तक मार्च किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं में गुस्सा साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए।