आधुनिकता के बीच सृष्टि को समर्पित, K सेक्टर पूजा पंडाल की अद्भुत सजावट, देखें वीडियो!

इस साल की थीम का नाम रखा गया है “सृष्टि”। कुल्टी के कलाकार श्री अभिजीत राय के रचनात्मक हाथों से पंडाल को ऐसा रूप दिया गया है, मानो खोती हुई आधुनिकता की दुनिया में प्रवेश कर रहे हों दर्शक।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Amazing decoration of K Sector Puja Pandal

Amazing decoration of K Sector Puja Pandal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गोत्सव यानी बंगाल की भावनाओं और उत्सव के रंग। हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग पूजा पंडालों में नज़र आ रही है एक से बढ़कर एक थीम और कहानियाँ।

आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग के k सेक्टर दुर्गापूजा कमिटी ने इस बार अपने पंडाल को नए अंदाज़ में सजा कर तैयार किया है। इस साल की थीम का नाम रखा गया है “सृष्टि”। कुल्टी के कलाकार श्री अभिजीत राय के रचनात्मक हाथों से पंडाल को ऐसा रूप दिया गया है, मानो खोती हुई आधुनिकता की दुनिया में प्रवेश कर रहे हों दर्शक।

रौशनी की जगमगाहट से लेकर प्रतिमा की कलात्मकता— हर ओर दिख रही है “सृष्टि” थीम की छाप। पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनाया गया यह पंडाल पहले से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

कमिटी के सदस्य सुब्रत दास और शुभदीप मंडल का कहना है—
"हमारा उद्देश्य एक ओर परंपरा को सहेजना और दूसरी ओर आधुनिकता को जोड़ना।"

आसनसोल का यह पंडाल राज्य के बड़े पंडालों को टक्कर देने जा रहा है। यही कारण है कि इलाके में इस आयोजन को लेकर उत्साह और चर्चा चरम पर है।

एएनएम न्यूज़ की कैमरे में कैद की गई इसकी झलक देखिए