बोलकुंडा सामुदायिक भवन में आमादेर पारा आमादेर समाधान कैम्प

सालानपुर प्रखंड के फुलबेरिया बोलकुंडा ग्राम पंचायत के बोलकुंडा सामुदायिक भवन में बूथ संख्या 128 और 129 के लोगों के साथ आमादेर पारा आमादेर समाधान कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Amader Para Amader Solution Camp

Amader Para Amader Solution Camp

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के फुलबेरिया बोलकुंडा ग्राम पंचायत के बोलकुंडा सामुदायिक भवन में बूथ संख्या 128 और 129 के लोगों के साथ आमादेर पारा आमादेर समाधान कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहाँ आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने ग्रामीणों की की समस्या को सुना। मोके पर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक विधान उपाध्याय ने बूथों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बूथ आधारित विकास के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए हैं। जहाँ क्षेत्र के छोटे-छोटे विकास कार्य किए जाएँगे। कार्यक्रम में आम लोग तय करेंगे कि वे अपने क्षेत्र में कैसा विकास चाहते हैं।