/anm-hindi/media/media_files/2025/08/02/salanpur-2025-08-02-18-56-45.jpg)
Amader Para Amader Samadhan camp
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य के साथ ही बाराबनी विधानसभा के बाराबनी प्रखंड में जामग्राम पंचायत के कापिस्टा शिव मन्दिर के समीप एवं सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत अंतर्गत रूपनारायणपुर बाउरी पारा के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय में राज्य सरकार की 'आमादेर पारा, आमादेर समाधान’ कैंप का सुभारम्भ किया गया।
बाराबनी प्रखंड में आयोजित कैम्प का निरीक्षण आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं जिला शाशक (आईपीएस) एस पोन्नाबलम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कैम्प में ग्रामपंचायत के तीन बूथ की समस्याओं की जानकारी ली गई। जहाँ सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने अपने इलाके की समस्या को दर्ज कराया। कैम्प के माध्यम से ही एक बार फिर आम लोगो तक राज्य सरकार की सुविधाएं पहुँचाने के लिये दुवारे सरकार शिविर कैम्प का भी आयोजन किया गया जो 12 बजे से शाम तक चलेगा।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की इस सरकारी परियोजना का उद्देश्य आस-पड़ोस के लोगों से बातचीत करके छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करना है। वही ज़िला शाशक (आईपीएस) एस पोन्नाबलम ने कहा कि कैम्प के माध्यम से हर बूथ की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिसके लिये 10 लाख रुपये खर्च किये जांयेंगे। जो आज से शुरू हो राह है और आगामी 3 नवंबर तक चलेगा। आज जिले में 12 स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह समेत ग्रामपंचायत के प्रधान, उपप्रधान एवं अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)