New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/barabani-news-2025-09-04-19-25-00.jpg)
barabani news
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सलानपुर पंचायत अंतर्गत अल्लाडी पंचायत और बाराबनी के पांचगाछिया पंचायत में "हमारा पड़ोस, हमारा समाधान" शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित थे बाराबनी के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, सलानपुर पंचायत की ओर से मोहम्मद अरमान, तथा पांचगाछिया पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित थे दोमहानी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह।
बिधान उपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी के "आमादेर पड़ा, आमादेर समाधान" शिविर में स्थानीय लोग अपनी समस्याएँ सीधे सरकारी अधिकारियों तक पहुँचा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस बार शिविरों में लाइट और नाली (ड्रेन) निर्माण को लेकर सबसे ज्यादा मांगें सामने आई हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)