/anm-hindi/media/media_files/2025/02/23/k6h5lARH7k3R1fxGYHSZ.jpg)
Allegations of patient's death due to wrong injection in Asansol Railway Hospital
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल रेलवे अस्पताल में एक मरीज की गलत इंजेक्शन लगने से मौत का आरोप लगाते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। मृतक के बेटे सरफराज अंसारी के मुताबिक उसके पिता को सुबह आसनसोल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के बाद उनकी हालत कुछ ठीक हुई और दोपहर तक मरीज को सीटी स्कैन के लिए बाहर ले जाया गया। इसके बाद शाम को मरीज भी स्वस्थ हो गया। इसके बाद शाम को इंजेक्शन दिए जाने के कुछ ही मिनटों के बाद मरीज की मौत हो गई। /anm-hindi/media/post_attachments/d328c59d-645.jpg)
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आसनसोल रेलवे अस्पताल में भारी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी। घटना की खबर मिलने के बाद रेलवे पुलिस और आसनसोल साउथ थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)