panchayat elections 2023 : अग्निमित्रा पॉल फिर हुई हमलावर

अग्निमित्रा पॉल रानीगंज के जेमरी पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया, उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी ममता मंत्रिमंडल में किसी पद पर नहीं है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
agnimitra pau 30

Again the attacker

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जैसे-जैसे पंचायत चुनाव (panchayat elections) की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। सभी दलों के कद्दावर नेता प्रचार में जुट गए हैं इसी क्रम में आज आसनसोल (Asansol) दक्षिण के BJP विधायक (MLA) अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) रानीगंज (Raniganj) के जेमरी पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया, उन्होंने यह सवाल पूछा कि आज सलानपुर (Salanpur) में अभिषेक बनर्जी की सभा के लिए मीडिया कर्मियों को वीआईपी पास लेने के लिए क्यों बोला गया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी ममता मंत्रिमंडल में किसी पद पर नहीं है। यह कोई सरकारी कार्यक्रम भी नहीं था तो ऐसे में मीडिया को पास लेने के लिए क्यों कहा गया ? 

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वहां पर पार्टी और प्रशासन दोनों एक हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज नबान्नो को टीएमसी पार्टी ऑफिस में तब्दील कर दिया गया है उन्होंने कहा कि सरकारी अफसर कैसे मीडिया को यह कह सकते हैं कि वह अभिषेक बनर्जी के एक पार्टी के कार्यक्रम के लिए पास लें। वही सायानी घोष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में शायनी घोष उनके खिलाफ खड़ी हुई थी उस वक्त उन्होंने चुनाव आयोग में अपने संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उससे आज कहीं ज्यादा संपत्ति उनके पास है। यह संपत्ति कहां से आया? करोड़ों रुपए का फ्लैट उनके पास कहां से आया? इसका जवाब उनको देना होगा उन्होंने कहा कि शिक्षा भ्रष्टाचार में नाम आए कुंतल ने सायानी घोष का नाम लिया है। यही सायानी घोष है जिन्होंने एक समय महादेव का अपमान किया था और ममता बनर्जी को भी भला बुरा कहा था, आज वही टीएमसी की नेता बन गई है।