/anm-hindi/media/media_files/2025/03/24/5BurW8p6rAPyJJuSbfRA.jpg)
Agnimitra Pal exposed the government
चंदन राम,एएनएम न्यूज़: राज्य सरकार पर लापरवाही और जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने बड़ा बयान दिया। रानीगंज और बराकर क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत सर्वेक्षण नहीं तक सम्पूर्ण नहीं किए जाने पर नेत्री ने बंगाल सरकार की पोल खोली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भू-धसान प्रभावित परिवार, रानीगंज से बराकर तक तक का कोई सर्वेक्षण नहीं तक है हुआ जोकि भविष्य में कुछ खतरनाक रूप ले सकता है। भाजपा नेत्री ने वार्ता में कहा कि राज्य सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि रानीगंज और बराकर में कई घर धंस चुके हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। कुछ सटीक कदम न लेने पर क्षेत्र में बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। बंगाल सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है। उन्होंने सीधा निशाना दागते हुए कहा कि अगर सही और सटीक कदम नहीं उठाया गया तो भाजपा सड़कों पर उतरकर बड़ी आंदोलन करेगी।