प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा कमेटियों के साथ की बैठक

सालानपुर थाना प्रभारी ने पूजा कमेटियों से कहा कि पूजा मंडप में अन्दर एंव बाहर निकलने के रास्ते समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जयेगा। साथ ही मंडप में आग बुझाने वाली उपकरण का पुख्ता इंतेजाम रखना होगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Administrative officials held a meeting with the Puja committees of Salanpur area

Administrative officials held a meeting with the Puja committees of Salanpur area

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सौजन्य से दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने को लेकर मंगलवार सालानपुर थाना द्वारा रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों के साथ प्रसाशनिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में विशेष रूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी(कुल्टी) एसके जाबेद हुसैन, ट्रफिक एसीपी(1) कुल्टी सौरभ चौधरी, सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी ट्राफिक थाना प्रभारी चिन्मय मंडल, सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजित कुमार सिंह, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखीरा एंव जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह , ईसीएल के सालानपुर एरिया  सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद, बनजेमिहारी कोलियरी एजेंट दिनेश प्रसाद, समेत बिजली विभाग अधिकारी, वन विभाग समेत क्षेत्र के दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे। दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों को बताया गया कि पुलिस द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस को पालन करना होगा।

एसीपी(कुल्टी) एसके जाबेद हुसैन ने कहा कि पूजा पंडालों में राज्य सरकार एंव पुलिस की सभी नियमों पालन किया जायेगा। साथ ही पूजा में डीजे प्रतिबंधित एंव लाउडस्पीकर का आवाज कम रहेगा। प्रशासन हर समय कमेटियों के साथ है।

एसीपी(1) कुल्टी सौरभ चौधरी  ने कहा कि ट्रफिक वाली सभी जगहों पर ट्राफिक जवानों की तैनाती की जायेगी । एनएच 19 डुबूडीह चैक नाका से एवं देन्दुआ, रूपनारायणपुर इलाको में संध्या के बाद सुबह तक सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

सालानपुर थाना प्रभारी ने पूजा कमेटियों से कहा कि पूजा मंडप में अन्दर एंव बाहर निकलने के रास्ते समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जयेगा। साथ ही मंडप में आग बुझाने वाली उपकरण का पुख्ता इंतेजाम रखना होगा। पुलिस के साथ पूजा कमेटियों का समन्वय होना अनिवार्य है। आरपीएफ अधिकारी अजित कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान रेलवे क्रोसिंग वाली संवेदनशील जगहों पर विशेष रूप से आरपीएफ जवान की तैनाती की जाएगी।