/anm-hindi/media/media_files/niSVqfDn8mJtKuxjzVUr.jpg)
Administrative meeting in Jamudia police station
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इस महीने की 29 तारीख को मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों द्वारा मुहर्रम का त्यौहार (Muharram festival) मनाया जाएगा। हालांकि उनके मुताबिक यह एक दुखद दिन है। 29 तारीख को अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस बार ग्यारह टीमें हिस्सा लेंगी। एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी ने आज जामुड़िया (Jamuria) थाने में उन सभी समितियों और हर राजनीतिक दल के साथ बैठक की। एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि बैठक (Administrative meeting) में यह अखाड़ा कैसे खेला जाएगा और अखाड़ा किस तरफ से शुरू होगा इस पर चर्चा की गई है, साथ ही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही यह अखाड़े खेले जाएंगे। यहां जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत बंद्योपाध्याय, थाना प्रभारी भी मौजूद थे।