कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 24 टन कोयला ज़ब्त

ईसीएल के सालानपुर एरिया अंतगर्त गोरंडीह एवं बेगुनिया ओसीपी समीप से शनिवार सुबह ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ की संयुक्त अभियान में कोयला चोरी में इस्तेमाल चार साइकिल एवं 24 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
illegal coal mining and smuggling

illegal coal mining and smuggling in barabani

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के सालानपुर एरिया अंतगर्त गोरंडीह एवं बेगुनिया ओसीपी समीप से शनिवार सुबह ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ की संयुक्त अभियान में कोयला चोरी में इस्तेमाल चार साइकिल एवं 24 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

मालूम हो कि बीते कई महीनों से लगातार अवैध कोयला खनन और तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कोयला तस्करी पर अंकुश लग सके। हालाँकि छापामारी के दौरान, तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन उनके अवैध धंधे को भारी नुकसान पहुँचा है।