Asansol News : 'सबसे बड़ा कोयला चोर' की बात की अभिषेक ने

बेईमानों को पार्टी में नहीं लिया जाएगा।' फिर नेता और बीजेपी (BJP) पर एक साथ निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा, 'सबसे बड़े कोयला चोर को बीजेपी ने अपनी पार्टी में उम्मीदवार बनाया।

author-image
Jagganath Mondal
17 May 2023
Asansol News : 'सबसे बड़ा कोयला चोर' की बात की अभिषेक ने

Talked about the biggest coal mafia

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने बिना नाम लिए जितेंद्र तिवारी (Jitendar Tiwari) पर निशाना साधा। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बाढ़ में कई आते हैं लेकिन इस बार उन्हें विदा कर दिया जाएगा। बेईमानों को पार्टी में नहीं लिया जाएगा।' फिर नेता और बीजेपी (BJP) पर एक साथ निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा, 'सबसे बड़े कोयला चोर को बीजेपी ने अपनी पार्टी में उम्मीदवार बनाया और क्या यही बीजेपी कोयला चोरी की जांच करेगी।' अभिषेक ने नव ज़ोर कार्यक्रम से कोयला माफिया (Coal Mafia) के नाम से मशहूर जयदेव खान के बारे में भी बताया।