Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/tFeKdn5YpFcLk9EJwIPk.jpg)
रिया, एएनएम न्यूज़ : बीते शनिवार 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया और देश के कोने-कोने में लोग राष्ट्रीय ध्वज (national flag) लेकर घूमें। 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) पर आसनसोल (Asansol) के आसनसोल बड़ा दीघारी सिस्टर निवेदिता अकादमी ((ABD Sister Nivedita Academy) में सिस्टर निवेदिता अकादमी के छात्रों ने पैरेड प्रोग्राम के साथ तिरंगे झंडे को फहराया।
साथ ही कल्चरल प्रोग्राम के साथ धूमधाम से 2024 का स्वतंत्रता दिवस मनाया। सिस्टर निवेदिता अकादमी के प्रिंसिपल श्रीकांत माजी ने कहा कि लगभग 1 महीना से उनके अकादमी के छात्रों और शिक्षकों की कड़ी परिश्रम के बाद यह प्रोग्राम सफल हुआ। उन्होंने अकादमी के सभी शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया।