अवैध खनन के दौरान चपेट में आने से एक युवक की मौत

जो अपनी माँ के साथ घर मे रहता था। और पिता झारखंड में कार्य करते थे। घटना के बिषय में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के सुबह चरणपुर ओसीपी में कथित तौर पर अवैध खनन के दौरान चाल धसने से युवक की दबने से मौत हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani news

A young man died after being struck by illegal mining.

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के श्रीपुर-सतग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी में शनिवार तड़के सुबह अवैध कोयला खनन के दौरान चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान दोमहानी निवासी सौरभ गोस्वामी(18 रूप में हुई है। जो अपनी माँ के साथ घर मे रहता था। और पिता झारखंड में कार्य करते थे। घटना के बिषय में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के सुबह चरणपुर ओसीपी में कथित तौर पर अवैध खनन के दौरान चाल धसने से युवक की दबने से मौत हो गई।

वहॉ घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन में साथीयो ने युवक को निकाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। और परिजनों को सूचना दी। मृतक युवक की माँ सरस्वती गोस्वामी ने बताया कि रात 10 बजे बेटा खाना खाकर निकला और सुबह फोन आया कि ऐसी घटना घट गई है। वह पहली बार गया और घटना में कोयले में दब कर उसकी मौत हो गई।
 
अवैध खनन की फिर भेंट चढ़ा युवक। इससे पहले भी चरणपुर ओसीपी में अवैध खनन की भेंट चढ़ने की घटना घट चुकी है। बीते कुछ माह पहले दो लोग अवैध खनन के दौरान धसान में मारे गये थे। वही फिर हुई घटना ने ओसीपी की सुरक्षा में तैनात ईसीएल सुरक्षा कर्मी एवं सीआईएसएफ की मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिया है। कथित तौर पर बीते कुछ महीनों में कई लोग अवैध खनन की बलि चढ़ चुके है। कथित तौर पर यह सामने आ रहा है कि इलाके में कई अवैध कोयला खनन के लिये रेट हॉल बनाया गया है। जिसमें भीतर जाकर कुछ पैसों के लालच में गरीब वर्ग के लोग कोयला का खनन करते है और जिसमें आये दिन धशान होती है । 

घटना से बेखबर ईसीएल इंस्पेक्टर एवं अधिकारी? ईसीएल के ओसीपी इंस्पेक्टर एवं ईसीएल अधिकारी को फोन करने पर उन्होंने कहा मामले की कोई जानकारी नही है। आखिर ओसीपी के भीतर ही हो रही अवैध खनन पर क्यों नही होती कोई कार्यवाही? ईसीएल के द्वारा समय-समय पर अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया जाता है परंतु चरणपुर ओसीपी में कोयला चोरों द्वारा बनाये गये रेट हॉल पर कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही हैं ? हालांकि घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयाश जारी है इसलिए तड़के सुबह ही शव को मौके से निकाल कर हटा दिया गया और जानकारी ना होने का कवायद चल रहा है। वही कई घटनाओं के घटने के बाद भी अबतक इन अवैध कोयला खनन करने के लिये बनाये गये रेट हॉल को बंद नही किया जा रहा है। और गरीबों को मरने के लिये छोड़ दिया जा रहा है।

घटना के बाद मृतक युवक के घर पहुँचे सीपीएम नेता मनोज दत्ता ने कहा हम मृतक के परिजन के साथ है और एक नोकरी एवं मुवावजे के मांग कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा अपने लाभ के लिये इसी तरीके से कम उम्र के लड़कों को मृत्यु की गोद मे भेजा जा रहा है। मामले में तत्काल कार्यवाही की जाये।