Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/24/gk6Ksz26YkepWq2sDUCP.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर में शनिवार आधी रात को एक भयानक हादसा हुआ।
आधी रात को भयानक हादसा, इलाके में हड़कंप! https://t.co/CCDwW8vJJK#ACCIDENT#roadaccident#anmnews#NationalHighway19#AnmNewsHindipic.twitter.com/nu0MwVNqvK
— ANM News (@AnmNews) November 24, 2024
ट्रेलर का इंजन अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के डिवाइडर पर जा चढ़ा। हादसा नेशनल हाइवे 19 के डीवीसी मोड़ पर हुआ। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पता चला है कि केबल बंडलों से लदा ट्रेलर डीवीसी मोड़ पर फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था और उसी समय ट्रेलर का इंजन अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के डिवाइडर पर जा गिरा और वहीं लटक गया। इस घटना से आसपास काफी हंगामा मच गया और इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया।चालक को गंभीर चोटों के कारण दुर्गापुर महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)