डंपर की टक्कर से स्टूडेंट घायल, विरोध में सड़क जाम (Video)

वह क्लास 8 की स्टूडेंट है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वह शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। तभी सामान से लदे एक डंपर ने कंट्रोल खो दिया और जयश्री को टक्कर मार दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Student injured in collision with dumper

Student injured in collision with dumper

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : डंपर की टक्कर से एक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दी।

दुर्गापुर पुलिस स्टेशन के SN बनर्जी रोड पर काफी टेंशन थी। घटना स्थल पर दुर्गापुर पुलिस स्टेशन की भारी पुलिस बल। स्टूडेंट का नाम जयश्री बाउरी है। वह क्लास 8 की स्टूडेंट है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वह शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। तभी सामान से लदे एक डंपर ने कंट्रोल खो दिया और जयश्री को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने जयश्री को बचाया और उसे बिधान नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 

संजय गरई नाम के एक प्रोटेस्टर ने कहा, "ये भारी-भरकम ट्रक हर दिन डोबा शिल्पा तालुका जाने के लिए इसी सड़क पर चलते हैं। आज जयश्री का एक्सीडेंट हो गया। किसी और दिन, हमारे घर की कोई लड़की एक्सीडेंट हो सकती है। हम चाहते हैं कि ये भारी-भरकम ट्रक दिनदहाड़े इस सड़क पर न चलें। हमारा प्रोटेस्ट तब तक जारी रहेगा जब तक हमें कुछ राहत और मुआवजा नहीं मिल जाता।" दुर्गापुर पुलिस स्टेशन और दुर्गापुर सब ट्रैफिक गार्ड की पुलिस स्थिति को संभाल रही है।