रूपनारायणपुर में एक के बाद एक चोरी, दहशत में लोग !

सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके के शीमंतपल्ली में बीते बुधवार चोरो की एक ओर घटना से इलाके में दहशत। एक घर के खिड़की की ग्रिल काट कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला आया सामने ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2025-10-10 at 00.07.31

A series of thefts in Rupnarayanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके के शीमंतपल्ली में बीते बुधवार चोरो की एक ओर घटना से इलाके में दहशत। एक घर के खिड़की की ग्रिल काट कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला आया सामने ।

जानकारी के अनुसार ईसीएल से सेवानिवृत्त  असीम राय अपने परिवार के साथ दुर्गापूजा षष्ठी के दिन अपने गाँव झारखंड गये हुये थे। बीते बुधवार जब वे लौटे तो देखा कि घर की खिड़की खुली मिली और उसका ग्रिल टूटा हुआ था। घर मे प्रवेश कर देखा तो सामान बिखरा एवं लॉक टूटा देख वे दंग रह गये। उनके अनुसार, चोर अलमारी तोड़कर लगभग पचास हज़ार रुपए नकद ले गए हैं। राहत की बात यह रही कि घर में कोई सोने का गहना नहीं था, लेकिन चोरों ने सोने की तलाश में खाली बक्सों को भी खोलकर चारों ओर बिखेर दिया था।

उन्होंने ने बताया कि बीते सावन महीने में भी एक बार उनके घर में चोरी की कोशिश हो चुकी है। पिछली बार पुलिस को सूचना देने पर वह एक बार आकर चली गई थी। इस बार भी पुलिस को सूचना दी गई है, और पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर आश्वासन दिया है।

वही लगातर इलाके में हो रही चोरी पुलिस की नाकामी को उजागर कर रही है। इलाके में गस्ती एवं सुरक्षा के लिये रूपनारायणपुर फाड़ी की एक मोबाइल वाहन एवं एक विशेष वाहन रहती है परन्तु इसके बाउजूद चोर पुलिस को ठेंगा दिखाकर चोरी की घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे है।