/anm-hindi/media/media_files/2025/03/27/NJ8c4a6oooLeWMkYTThy.jpg)
Protest in front of BDO office and submitted memorandum regarding various demands
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : एसयूसीआई (सी) के रूपनारायणपुर क्षेत्रीय समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सालानपुर ब्लॉक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।/anm-hindi/media/post_attachments/2bf24b16-dad.jpg)
उन्होंने रूपनारायणपुर डाबर मोड़ से ब्लॉक कार्यालय तक रैली निकाल कर बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
/anm-hindi/media/post_attachments/0b2fcc28-17f.jpg)
ज्ञापन में दर्ज मांगों में है :
1)भीषण गर्मी आने से पहले घरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था।
2) नालियों की नियमित सफाई ।
3) बरसात आने से पहले पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत ।
4) पिठाकेयारी अस्पताल को एक पूर्ण अस्पताल में परिवर्तित करना ।
5) रूपनारायणपुर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए एक स्कूल ।
6) चित्तरंजन आसनसोल रोड, विशेष रूप से डाबोरमोर, देन्दुआ में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए आवश्यक उपाय करना।
7) स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का फैसला रद्द करें।
8) ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी एवं उपद्रवियों को रोकने के उपाय की मांग एवं 100 दिनों के कार्य में श्रमिको के वेतन बृद्धि और पूरे साल भर काम की मांग और युवाओं को रोजगार समेत विभिन्न मांग रखा ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)