New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/22/house-collapsed-2025-08-22-19-29-11.jpg)
house collapsed in barabani
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड के जामग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत कपिस्टा कोटल पारा निवासी गोपीनाथ बाउरी का मिट्टी का घर बीते गुरुवार रात भारी बारिश के कारण घर का एक हिस्सा गिर गया। हालाँकि घटना के समय सब घर मे नही थे। मालूम हो कि बीते दो दिनों की भारी के कारण मिट्टी का घर का एक हिस्सा गिर गया।
घर के मालिक गोपीनाथ बाउरी ने बताया कि घटना के समय घर में कोई नही था। घर के बाहर बैठे हुये थे तभी अचानक एक ज़ोरदार आवाज हुआ।
वही शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देश पर जामग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत ने घर के दौरा किया। पीड़ित परिवार के साथ रहने एवं तत्काल एक तिरपाल एवं मिट्टी हटाने के लिये श्रमिकों की व्यवस्था की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)