/anm-hindi/media/media_files/2025/10/16/barabani-2025-10-16-19-14-27.jpg)
A massive tribal rally was held in Barabani
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीरभूम जिले के बारोमासिया गाँव में एक स्कूली छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किए गए निर्मम शारीरिक अत्याचार एवं हत्या के विरोध में दोषी को फांसी एवं आदिवासी बच्चीयों, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग पर बाराबनी प्रखंड आदिवासी समुदाय जुमीत गाउता के नेतृत्व में गुरुवार दोमहानी केलेजोरा फुटबॉल मैदान से एक विशाल विरोध रैली बाराबनी थाना तक निकाल कर, विभिन्न मांगों को लेकर बाराबनी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।/anm-hindi/media/post_attachments/1266904a-304.jpg)
रैली में आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष ने भारी संख्या पारंपरिक 'धमसा मादल'(ढोल) एवं तीर-धनुष, फरशा के साथ जुलूस में शामिल हुए, जो उनके गहरे आक्रोश और एकजुटता को दर्शा रहा था।
थाने पहुंचने के बाद, प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और सातवीं कक्षा के छात्र की मौत के जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रैली में आदिवासी समुदाय के बाबूजान सोरेन, होपोन सोरेन, राजेश हांसदा, लक्ष्मण टुडू, बाबलू हांसदा, मस्तान मुर्मू, सुफल मांझी और मनोज सोरेन समेत अन्य मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)