एक दीया शहीदों के नाम

जिन जवानो ने अपने प्राणों को देश पर समर्पित कर दिया उनको श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए ही हमने एक दीया शहीदों को समर्पित किया और आने जाने वाले सभी लोगों से भी एक दीया शहीदों को समर्पित करने का आग्रह किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ek diya jawan o k naam

A lamp in the name of martyrs in jamuria bazar

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया बाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिपावली की पूर्व संध्या पर सिद्धू कानू के मूर्ती के समीप "एक दीया शहीदों के नाम " कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए निरंजन सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य यही है की आज जिन जवानों के कारण पूरे देश में हम सभी पर्व त्यौहार शांती और सुरक्षित तरीके से मना रहे हैं, क्या उनके लिए हम सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन नहीं करना चाहिए ? जिन जवानो ने अपने प्राणों को देश पर समर्पित कर दिया उनको श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए ही हमने एक दीया शहीदों को समर्पित किया और आने जाने वाले सभी लोगों से भी एक दीया शहीदों को समर्पित करने का आग्रह किया। हमने इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक रखा। इसमें हमे सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, राना बनर्जी, मनोज सिंह, भीम महतो, ताला बाबू माड्डी, अजय रूईदास, रोहित रूईदास, दीवाकर सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थें। इस मौके पर इस कार्यक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी उन शहीदों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि उन शहीदों के कारण ही आज हम अपने-अपने घरों में दीपावली होली सहित हर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम आज के दिन उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।