अचानक घर मे लगी आग ! (Video)

पीड़ित अनीता बाऊरी ने बताया मैं लोगों के घरों में काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालती हूँ। घर में जो कुछ भी था, आज इस आग ने मेरा सब कुछ खत्म कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire

Fire in the house

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड अंतर्गत आछड़ा ग्राम पंचायत के मालबहल निचूपारा इलाके में शनिवार देर शाम एक घर में  भीषण आगजनी की घटना में लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में एक गरीब परिवार का आशियाना पूरी तरह से तबाह हो गया। घर अनीता बाऊरी नामक महिला की है। आग इतनी भयावह थी कि घर में रखा जीवन भर की मेहनत से अर्जित सारा सामान और जमा पूंजी जलकर नष्ट हो गई। भारी नुकसान से पीड़ित परिवार लगभग सदमे में है।

पीड़ित अनीता बाऊरी ने बताया मैं लोगों के घरों में काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालती हूँ। घर में जो कुछ भी था, आज इस आग ने मेरा सब कुछ खत्म कर दिया।

घटना के संबंध में पता चला है कि शाम सात बजे किसी अज्ञात कारण से घर में आग लग गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की है।