“वंदे मातरम गीत” की 150 वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन

दामोदर घाटी निगम मैथन डैम परियोजना में शुक्रवार राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक उल्लास पूर्ण माहौल में “वंदे मातरम गीत” की 150 वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kalyaneshwari

The 150th anniversary of the Vande Mataram Song

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दामोदर घाटी निगम मैथन डैम परियोजना में शुक्रवार राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक उल्लास पूर्ण माहौल में “वंदे मातरम गीत” की 150 वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “वंदे मातरम गीत” की रचना तथा उसके राष्ट्रभक्ति  भावना और मातृभूमि के प्रति समर्पण को पुनः स्मरण करने का प्रतीक बना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक(प्रणाली) दिलीप कुमार सिंह द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक(सीटीसी) जयंत दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पारेषण)  शैलेश गुप्ता, तथा आर.के.सिन्हा, प्रबीर चांद, वरिष्ठ महाप्रबंधक, डॉ उमेश कुमार, डॉ लकड़ा की उपस्थिति रही।

दिलीप कुमार सिंह ने “वंदे मातरम गीत” की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा उसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की प्रेरणादायी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि क्रांतिकारियों के लिए महामंत्र था I स्वतंत्रता आन्दोलन के दौड़ान अनेक क्रन्तिकारी इस गीत को गाते-गाते फांसी को गले लगाया I यह एतिहासिक राष्ट्रगीत हमारी राष्ट्रीय चेतना, आत्मगौरव और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम गीत” के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा।