तिरंगे के साथ 'रंगारंग एकता यात्रा'

यात्रा में 100 से अधिक महिलाएँ, पुरुष और स्कूली छात्र राष्ट्रीय ध्वज लिये यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान जेमहारी मोड़, डाबरमोड़ , एवं रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल के समीप मंच से जनसमुह को सम्बोधित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur news

Colorful Unity March with the Tricolor

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार सालानपुर प्रखंड में जेमहारी मोड़ से रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल तक एक भव्य और रंगीन 'एकता यात्रा' का आयोजन किया गया। यात्रा राष्ट्रीय ध्वज और पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों की गूंज के साथ पूरे इलाके में एकता और राष्ट्रवाद का संदेश लेकर निकली। यात्रा में 100 से अधिक महिलाएँ, पुरुष और स्कूली छात्र राष्ट्रीय ध्वज लिये यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान जेमहारी मोड़, डाबरमोड़ , एवं रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल के समीप मंच से जनसमुह को सम्बोधित किया गया।
 
सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में असम के एक मंत्री को शामिल होना था, लेकिन अंतिम क्षणों में वे इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, स्थानीय लोगों के अटूट समर्थन और सक्रिय भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया कि एकता यात्रा शुरू से लेकर अंत तक पूरी तरह सफल रही।