एजीचर्च बना मैदान-ए-जंग, लात घुसो की बरसात (Video)

परिणाम स्वरूप चर्च में धारा 163 लग गया था। शनिवार देर रात चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने चर्च का ताला तोड़ दिया, जिसको लेकर चर्च चला रहे मौजूदा प्रबंध समिति के लोगों ने हंगामा शुरू किया और चर्च का ताला तोड़े जाने का जवाब पुलिस से मांगने लगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A.G. Church became a battlefield in Asansol

A.G. Church became a battlefield in Asansol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल जीटी रोड स्थित ए जी चर्च में कब्ज़ा ज़माने के लिये रविवार को दो पक्ष आपस में भीड़ गए, दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जम कर लात घुसे चलाए। इस लात घुसे में पुरुषों को तो चोट आई ही साथ में कई महिलाएं भी घायल हो गई।

पिछले कई दिनों से चर्च में प्रबंधन समिति के एक पक्ष ने ए जी चर्च स्कुल में एडमिशन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्च मे ताला लगा दिया था, जिस ताला को खुलवाने के लिये चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले धरना भी दिया था। साथ में पुलिस को मामले को लेकर शिकायत भी की थी, परिणाम स्वरूप चर्च में धारा 163 लग गया था। शनिवार देर रात चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने चर्च का ताला तोड़ दिया, जिसको लेकर चर्च चला रहे मौजूदा प्रबंध समिति के लोगों ने हंगामा शुरू किया और चर्च का ताला तोड़े जाने का जवाब पुलिस से मांगने लगे। इसी बीच चर्च प्रबंध समिति के दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक से चर्च के मौजूदा प्रबंध समिति के ऊपर पुलिस के सामने हमला कर दिया। 

इस बिच एजीचर्च के दोनों प्रबंध समिति के लोगों के बिच पुलिस के सामने जमकर लात घुसे चले, मौके पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है।