/anm-hindi/media/media_files/2025/08/20/rajiv-gandhi-2008-2025-08-20-16-57-39.jpg)
81st birth anniversary of Rajiv Gandhi
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सदभावना दिवस के अवसर पर जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी की 81 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा कि ‘भारत रत्न’ स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूँ।
प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने दूरदर्शी सोच और प्रगतिशील विचारों के माध्यम से देश को आधुनिक दृष्टि दी और भारत को 21वीं सदी की सोच से जोड़ा।जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था और सशक्तिकरण की भावना को साकार करते हुए उन्होंने पंचायती राज को मज़बूत किया तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण का सक्रिय भागीदार बनाया।
पश्चिम वर्धमान जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के चैयरमैन फिरोज खान ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्होंने प्रगति के नए मार्ग खोले और आज के भारत में भी उनके विचारों व कार्यों की अमिट छाप स्पष्ट दिखाई देती है। उनकी सोच और योगदान देश के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांति गोपाल साधु , जिला सचिव सोमनाथ चटर्जी, असलम रजा, वकील अंसारी एवं अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)