/anm-hindi/media/media_files/2025/01/02/pdCHKr5O4a0ks4VgCsR0.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फांड़ी अंतर्गत ईसीएल के पूरणमल कोलियरी के पास शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब एक अवैध बालू लदे डंपर से चिंता देवी (61) नाम की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। इस घटना से स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर बालू लदे पांच डंपरों में तोड़फोड़ की थी। बाद में मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने शव को 6 घंटे तक रास्ते पर रखकर मुआवजे की मांग पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
घटना की खबर मिलते ही निमचा फांड़ी पुलिस पदाधिकारी और पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शव को उठाने दिया था। स्थानीय पार्षद सह तृणमूल के रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर सहमति बनाई थी कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलता तब तक इस सड़क से किसी भी बड़े वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। घटना को 5 दिन बीत चुके हैं अभी तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला है एवं इस रास्ते से बड़े वाहनों का आगमन भी बंद है।