नियामतपुर में देश की सेना की 45 बीघा जमीन, लगाया रक्षा भूमि बोर्ड

आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नियामतपुर में कई जगहों पर देश की सेना की 15 एकड़ यानी 45 बीघा ज़मीन है। इस 45 बीघा ज़मीन में नियामतपुर का शिव मंदिर मेला मैदान, नियामतपुर की आज़ाद बस्ती का कुछ हिस्सा,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
army land in neamatpur

army land in neamatpur

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नियामतपुर में कई जगहों पर देश की सेना की 15 एकड़ यानी 45 बीघा ज़मीन है। इस 45 बीघा ज़मीन में नियामतपुर का शिव मंदिर मेला मैदान, नियामतपुर की आज़ाद बस्ती का कुछ हिस्सा, कोइरी पाड़ा के पास का कुछ हिस्सा, रहमान पाड़ा दर्रे का कुछ हिस्सा और सेना की ज़मीन समेत कई जगहें शामिल हैं। 

आज सुबह देखा गया कि सेना का एक बड़ा वाहन कुछ जवानों और एक अधिकारी के साथ आया। नियामतपुर में रहमान पाड़ा दर्रे के पास एक छोटे से खाली मैदान जैसी जगह पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा था, रक्षा भूमि पर अतिक्रमण अवैध है। दूसरे शब्दों में, सेना का स्पष्ट कहना है कि इस ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया जा सकता क्योंकि पहले ही नियामतपुर इलाके में सेना की काफ़ी ज़मीन पर कब्ज़ा हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक यह बोर्ड भविष्य में और कब्ज़ा रोकने के लिए लगाया गया ।