Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/17/XV0jhdFjAcNFHxULuwsl.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 299 इंस्पेक्टर्स को मिली पोस्टिंग, ADPC के 10। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा 299 इंस्पेक्टर्स के पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा के पहले से ही इंस्पेक्टर को प्रमोशन मिला था लेकिन उनकी पोस्टिंग नहीं हुई थी। इसमें आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के भी 10 पुलिस इंस्पेक्टर शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक ADPC के पलाश मंडल को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट, सुदीप्त प्रमाणिक को सीआईडी, राजशेखर मुखर्जी को डीईबी बांकुरा, संदीप दास को मुर्शिदाबाद डीआईबी, शांतनु अधिकारी को एसटीएफ, राहुल देव मंडल को सीआईडी, रविंद्र नाथ दोलोई को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट, अजय बाग को देव बनगांव, अरिंदम मंडल को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट, प्रसनजीत राय को विजिलेंस कमिशन।