मैथन से 28 एवं पंचेत से 37 हजार क्युषिक छोड़ा जा रहा जल

डीवीसी के मैथन एवं पंचेत डैम से लगातार भारी मात्रा में जल छोड़ना जारी है बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद से ही डैम का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
DVC

DVC

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : डीवीसी के मैथन एवं पंचेत डैम से लगातार भारी मात्रा में जल छोड़ना जारी है बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद से ही डैम का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है। जिसको नियंत्रण के लिये लगातार जल छोड़ने की मात्रा में बढ़ोतरी की जा रही है। रविवार मैथन से 28 हजार एवं पंचेत से 37 हजार क्युषिक जल छोड़ा गया। हालांकि अभी दोनों डैम का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। वही लगातार जल छोड़े जाने से निजले इलाको के लिऐ समस्या उत्पन्न हो गई है।